बरडीहा: बरडीहा बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
श्री सहाय द्वारा बरडीहा प्रखंड अंतर्गत बरडीहा एवं सलगा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीका,उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेभरी,राजकीय मध्य विद्यालय बरडीहा पूर्वी एवं पश्चिमी भाग,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सलगा उत्तरी एवं दक्षिणी भाग,मध्य विद्यालय कुंदरहे,मध्य विद्यालय कौवाखोह एवं प्राथमिक विद्यालय ललगाड़ा सहित नौ बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ से अन्य आवश्यक जानकारी ली गई।
श्री सहाय ने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदान से पूर्व सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।
श्री सहाय ने बूथ निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय बरडीहा एवं मॉडल आवासीय विद्यालय बरडीहा में आयोजित चुनावी पाठशाला में उपस्थित अभिभावक एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 13 नवंबर को होने वाली लोकतंत्र के पहापर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
इस दौरान बीडीओ द्वारा बच्चों को मतदाता सपथ भी दिलाई गई।