मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह बसपा नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कांडी प्रखंड क्षेत्र का एक अति महत्वपूर्ण सड़क को मरम्मति कर चलने लायक बनवा दिया!
गरदाहा से शिवपुर, मडरा व चेचरीया होते हुए मोहम्मदगंज भीम बराज के एप्रोच रोड को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मति कराई गई!
बसपा के युवा नेता सह मिडिया प्रभारी राहुल दुबे ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग पर अभिमन्यु सिंह द्वारा निजी खर्च से उक्त सड़क की मरम्मति कराई गई है!
गरदहा से शिवपुर, मडरा व चेचरीया होते हुए भीम बराज के एप्रोच रोड को जोड़ने वाली सड़क का बबलू सिंह ने कराया मरम्मति
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं