अमरेंद्र पंडित
कांडी: कांडी थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी अविनाश राज ने थाना क्षेत्र की जनता को अपराधमुक्त वातावरण का भरोसा दिया।
पूर्व थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम से प्रभार लेने के बाद नए थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि महिला व बच्चियों के साथ किए गए अपराध अक्षम्य हैं।पुलिस प्राथमिकता के आधार पर क्विक एक्शन लेगी।
कहा कि पारिवारिक झगड़े जैसे सास- ससुर या पति द्वारा प्रताड़ना की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई न करते हुए पहले दोनों पक्षों को सुनने के बाद आगे की करवाई की जाएगी। यथा संभव मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।
कहा कि थाना क्षेत्र के नामचीन बदमाशों पर शिकंजा कसा जायेगा।
थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के लोगों से पुलिस को सहयोग करने व किसी भी मामले में पुलिस को तुरंत सूचना देने की अपील की।