![Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कांडी: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला को बुधवार को एक साजिश के तहत एसीबी से रंगे हाथ पकड़वा दिए जाने के बाद प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य लोग गोलबंद हो गए हैं।
एक प्रधानाध्यापिका द्वारा अपने ही विद्यालय के शिक्षक से रिश्वत लेना लोगों को नहीं पच रहा है।
गुरुवार को प्रखंड प्रमुख व कांडी पंचायत मुखिया विजय राम के साथ साथ कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग विद्यालय पहुंचकर मामले की पड़ताल की।
अन्य शिक्षकों व बच्चों से पूछताछ के बाद प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय,कांडी मुखिया विजय राम,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अशोक प्रसाद,भाजपा नेता रामलाला दुबे,विनोद बिहारी द्विवेदी,शशिरंजन दुबे, शशांक शेखर,जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार,राजद नेता विनोद चंद्रवंशी व पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद ने गढ़वा उपायुक्त व डीईओ से मुलाकात कर मामले की गहनता से जांच करने व विद्यालय में साजिश रचने वाले 5 शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी करवाई करते हुए उन्हें विद्यालय से अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की।
उपायुक्त व डीईओ से बात करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि विद्यानी बाखला एक आदिवासी महिला होने के साथ साथ निहायत सीधी महिला थी। टूट
इसी का नाजायज फायदा उठाकर विद्यालय के कुछ शिक्षकों द्वारा उनके साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार किया जा रहा था।
दोनों अधिकारियों को दिए गए लिखित आवेदन में विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद शमी अहमद,अरविंद कुमार,दिनेश कुमार यादव,धर्मेंद्र कुमार व अमित कुमार विश्वकर्मा पर विद्यालय में षड्यंत्र कर शिक्षण माहौल प्रभावित करने,छात्र – छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने व साजिश के तहत प्रधानाध्यापिका को एसीबी से पकड़वाने का आरोप लगाते हुए जांचोपरांत दंडात्मक कार्रवाई करते हुए अन्यत्र विद्यालय में भेजने की मांग की गई है।