खुटहेरिया पंचायत उत्तरी क्षेत्र के पंसस अभिनंदन शर्मा ने अपने निजी खर्च से गरदाहा मठ में लगवाया साउंड सिस्टम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी: कांडी प्रखंड अंतर्गत ख़ुटहेरिया पंचायत उत्तरी क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा ने बुधवार को अपने निजी खर्च से अति प्राचीन गरदाहा मठ में साउंड सिस्टम लगवा दिया।अभिनंदन शर्मा द्वारा नवरात्रि के पुनित अवसर पर यह कार्य किया गया।
मालूम हो कि अभिनंदन शर्मा द्वारा इसके पूर्व भी अपने पंचायत क्षेत्र के कुशहा गांव स्थित देवी धाम , ख़ुटहेरिया दुर्गा मंडप एवं गोसांग मंदिर में अपने निजी खर्च से साउंड सिस्टम लगावाया जा चुका है।
श्री शर्मा ने बताया कि सभी मंदिरों से प्रतिदिन सुबह – शाम भजन बजाना चाहिए ताकि वातारण शुद्ध होता रहे।
इसी उद्देश्य से सभी मंदिरों में साउंड सिस्टम दिया जा रहा है।
इस अवसर पर महंत बाबा, प्रमोद पूरी ,अजय सिंह, विजय सिंह, श्रीकांत ठाकुर ,पंकज कुमार ,द्वारिका शर्मा, रवि कुमार, जितेंद्र सिंह ,मृत्युंजय सिंह, कुंडल कुमार, राजकुमार सिंह, सकेंद्र कुमार एवं अवध चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]