कांडी: कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव स्थित फुलेलवा मोड़ पर गुरुवार की शाम मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया है।
घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के घोड़दाग गांव निवासी संतोष शर्मा के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चटनियां पंचायत मुखिया प्रतिनिधि लालू यादव सहित अन्य कई लोगों ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल गढ़वा भेजने में मदद की।