निजामत के एक युवक की काम करने के दौरान प्लांट से गिरने से हुई मौत,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने परिजनों को दिया सांत्वना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी : परदेस पलायन कर कमाने गए युवक की विशाखापट्टनम में काम करते समय ऊपर से गिर जाने के कारण मौत होने के बाद उसका शव बुधवार संध्या 5:00 बजे घर पहुंचा। शव के पहुंचते ही माता दुलारी कुंवर, पत्नी दया देवी, पुत्री रूपांजलि सहित तमाम परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। मौके पर जूटे सैकड़ो लोगों की भीड़ की आंखें नाम हो गईं। मालूम हो कि कांडी थाना क्षेत्र के तेलिया निजामत गांव निवासी स्वर्गीय जयराम प्रजापति के छोटे पुत्र शिव शंकर प्रजापति 33 वर्ष की विशाखापट्टनम स्थित कल्पतरु कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे मॉल के बिल्डिंग में काम करते समय ऊपर से गिरकर मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम एवं कागजी कार्यवाही करने में काफी देर हुई। शव के साथ घर लौटे मृतक के बड़े भाई महेंद्र एवं गोपाल ने बताया कि मंगलवार की रात 10:00 बजे चलकर अभी घर पहुंचे हैं। इस घटना की बाबत जानकारी मिलने व शव आने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय एवं समाजसेवी सह राजद के प्रदेश महासचिव नरेश प्रसाद सिंह ने इस नौजवान की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया। वही शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने भी शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाते हुए प्रावधान के अनुसार आश्रित को सरकारी सहयोग दिलाने की बात कही। मालूम हो कि मृतक शिव शंकर प्रजापति मनरेगा मजदूर के रूप में भी निबंधित था। लेकिन इलाके के साथ-साथ पूरे जिले में काम नहीं मिलने के कारण क्षेत्र के तमाम नौजवान परदेस पलायन कर खतरनाक परिस्थितियों में काम करते हुए दुर्घटना का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा जाते हैं। प्रतिवर्ष औसतन एक से डेढ़ दर्जन नौजवानों की ऐसी स्थिति में मौत हो जाती है। जिनका शव कफन में लिपटकर ताबूत में बंद होकर घर वापस आ जाता है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]