कांडी: कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा पंचायत के जयनगरा गांव निवाशी लालमुनी पासवान की 44 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी की मृत्यु सांप काटने से सोमवार की देर शाम को हो गयी।परिजनों ने बताया कि कौशल्या देवी रविवार की रात घर में सोई हुई थी।
इसी दौरान करीब 12 बजे सांप ने महिला को डस लिया।
परिजनों द्वारा आनन- फानन में सोमवार की सुबह सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज रेफर किया गया।
महिला ने इलाज के दौरान वहीं दम तोड दिया। परिजनों द्वारा मंगलवार को गढ़वा में महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया व मृतिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतिका के तीन लड़की व दो लड़के हैं।एक लड़की की शादी हो चुकी है।
मौके पर मौजूद कांडी प्रखंड उत्तरी जिला परिषद प्रतिनिधी दिनेश कुमार,मुखिया परिखा राम व उप मुखिया रवि कुमार मेहता ने मृतिका के आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुसार हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
मौके पर बैजेंद्र मेहता व लालू मेहता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।