अमरेंद्र पंडित
कांडी: थाना क्षेत्र के गोसांग गांव की एक महिला का रविवार की सुबह मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई!
मृतक की पहचान गोसांग गांव निवासी अखिलेश पासवान की 44 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है!
बताया जाता है कि उर्मिला देवी अपने मायके से अपने भाई के लडके के साथ मोटरसाईकिल से गोसांग आ रही थी!
महुगावा के समीप चक्कर आने के बाद वह गिरी जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई!
उर्मिला देवी अपने दो पुत्री व दो पुत्र छोड़ गई!