लमारी कला गांव में शनिवार की शाम अचानक लगी आग,लगभग दो लाख की संपति जलकर हुई राख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी थाना क्षेत्र के लमारी कला गांव में शनिवार की शाम अचानक तीन घरों में आग लगने से लगभग दो लाख की संपति जलकर राख हो गई!
आग कैसे लगी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है किन्तु चूल्हे से निकलने वाली चिनगारी कारण बताया जा रहा है!
एक घर में आग लगने से उसके नजदीक के दो घर भी जल गए!
भाजपा नेता रवीन्द्र चंद्रवंशी ने बताया कि अनिल राजवार,सुखाड़ राजवार व चरितर रजवार के घर में रखा चौकी,खटिया, साईकिल,कपड़ा, राशन सहित सारा समान जल गया जिससे तीनों घरों के परिवार बेघर व लाचार हो गए!
फिलहाल ग्रामीणों द्वारा पंप लगाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया!
भाजपा नेता रवीन्द्र चंद्रवंशी ने कांडी सीओ को इस बावत जानकारी देते हुए उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है!

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]