कांडी: थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव स्थित शिव मंदिर के समीप संजय मेहता के पालतू कुत्ते की मौत अज्ञात बालू लदे वाहन की चपेट में आने से हो गई। घटना बुधवार रात्रि की बताई जा रही है।
गुरुवार की सुबह सड़क पर एकत्रित होकर ग्रामीणों ने रोष किया।
इस संबंध में ग्रामीणों ने सदर एसडीओ के नाम आवेदन देकर रात्रि के समय तेज रफ्तार में चल रहे वाहनों के रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है।
दिये गये आवेदन के अनुसार ग्रामीण तेज रफ्तार वाहन से होने वाले संभावित दुर्घटना के भयभीत हैं।
आवेदन में पालतू पशु की मौत की मुआवजा देने की मांग भी की गई है।
उक्त आवेदन की प्रतिलिपि खनन विभाग गढ़वा एवं कांडी आंचल को भी दिया गया है।
आवेदन देने वालों में रविरंजन कुमार,संजय मेहता,गुप्तेश्वर नाथ मेहता,अवधेश कुमार,विनोद मेहता,सुदामा मेहता,दीपेन्द्र कुमार व जय प्रकाश मेहता सहित अन्य कई लोगों का नाम शामिल है।