चौबे मझिगावां गांव स्थित एक खलिहान में रखे 5000 धान के बोझा में लगी आग,लगभग 20 एकड़ का धान जलकर हुआ खाक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी: हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत चौबे मझिगावां में खलिहान में रखे दस किसानों, कई बटइया दारों व दर्जनों मजदूरों के 20 एकड़ के लगभग 5000 धान का बोझा जल कर राख हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार चौबे मझिगावां के मुख्य बस्ती से सटे नदिया पर नामक स्थान पर उमाकांत चौबे के खलिहान में किसानों के द्वारा सामूहिक रूप से खलिहान बनाकर बड़े पैमाने पर धान का बोझा व पशु चारा (पुआल) रखा गया था। अज्ञात लोगों के द्वारा शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात्रि में खलिहान में आग लगा दिया गया इस अगजनी में कई किसानों के कटाई कर दवाईं कराने के लिए रखे धान का बोझा जल कर खाक हो गया। खलिहान में आग कब लगी इसका वास्तविक समय किसी भी किसान या मजदूर को नहीं मिल सकी। आसपास के उपस्थित लोगों से पता चला की शुक्रवार- शनिवार की मध्य रात्रि में खलिहान से आग की लपटें दिखी जिसे देखते ही आसपास के लोगों के द्वारा हो हल्ला किया गया जिसे सुनकर गांव के सैकड़ों लोग खलिहान के पास इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। परंतु आग की लपटे बढ़ती ही जा रही थी और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गया, खलिहान में रखे सारे धान का बोझा जलकर खाक हो गए ,धान के साथ-साथ उसमें दवाई कर रखे गए पुआल(पशु चारा) भी जलकर राख हो गया। धान का बोझ जलते देखा किसान अवाक रह गए, वहीं बटाईदार व दर्जनों मजदूरों के भी आंखों के आगे अंधेरा छा गया था। उधर आगजनी की सूचना मिलते ही हरिहरपुर ओपी से ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी व एएसआई आरके पांडेय पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को अपने कब्जे में लिया तथा पीड़ित किसानों समझाया बुझाया। वही ओपी प्रभारी ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए अविलंब ही श्री बंशीधर नगर से दमकल की टीम को बुलाया, दमकल की टीम आते ही आग बुझाने का प्रयास करने लगी। पूरे 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उस खलिहान में किसान उमाकांत चौबे का 8 एकड़, सुरेंद्र नाथ चौबे चार बीघा, सत्यनारायण चौबे व सियेंदू चतुर्वेदी तीन बीघा, संतोष चौबे दो एकड़, कमलेश कुमार चौबे 2 बिगहा,पारस मिस्त्री चार बीघा, लाल मुनि यादव व नंदू रजवार दो बीघा, राजेश्वर कन्हार व घूरन पासवान, देवंती देवी भागरतिया देवी सहित दर्जनों बटाईदार व मजदूरों का भी धान का बोझा व पुआल जल गया।

*क्या कहा ओपी प्रभारी ने :-*

इस संबंध में ओपी प्रभारी सफ्फीउला अंसारी ने कहा की मामले को गंभीरता से ले रहे है तकनीकी टीम की सहायता ली जाएगी।

*क्या कहा अंचलाधिकारी ने :* इस संबंध में कांडी अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि यह घटना दुखद हैं। आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट कर दिया जाएगा ताकि उमाकांत चौबे सहित अन्य किसानों को मुआवजा दिलाया जा सके।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]