खुटहेरिया मोड़ पर बराती से भरा बोलेरो गाड़ी के पलटने से एक दर्जन लोग हुए घायल,भेजा गया अस्पताल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी : थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया गांव स्थित यात्री शेड से पहले सतबहिनी-खुटहेरिया मुख्य पथ पर मोड़ से पहले एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना शुक्रवार की शाम तकरीबन 5 बजे की है। गाड़ी का नम्बर JH 03P 9739 है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाड़ी सताबहिनी झरना तीर्थ से बराती को लेकर पलामू जिले के लकड़ही जा रही थी। बोलेरो गाड़ी में सवार लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया। जहां इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पाकर दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे कांडी थाना एएसआई आदित्य ठाकुर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को थाना ले गए।

गाड़ी तेज रफ्तार में होने की वजह से खुटहेरिया गांव स्थित तीखा मोड़ पर पलट गयी।गाड़ी

घटना स्थल पर बच्चों का चप्पल व महिलाओं का सैंडल व टूटी चूड़ियां बिखरी हुई थी। इससे स्पष्ट होता है कि उक्त गाड़ी में बच्चे, पुरुष व महिलाएं भी सवार थे।

गाड़ी पलामू जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी निवासी शंकर मेहता के पुत्र अशोक मेहता की बताई जा रही है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]