कांडी: कांडी थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बुधवार की रात एक फूस की झोपड़ी में अचानक आग लग गई।
आग के विकराल रूप लेने पर झोपड़ी में सोए पति पत्नी चंद्रदेव राम व चंद्रावती देवी किसी प्रकार भाग कर अपनी जान बचाई।किंतु झोपड़ी के अंदर बंधी 9 बकरियां जिंदा जल गई।
साथ ही झोपड़ी के अंदर रखे बर्तन,बिछावन व अनाज भी जल गया।
इस दौरान पति पत्नी भी झुलस गए जिन्हें सदर अस्पताल गढ़वा में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर दिया।