कांडी प्रखंड स्थित तीन परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को आयोजित इंटरमीडिएट व मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में कुल 2005परीक्षार्थी शामिल हुए!जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे!
शुक्रवार को तीनों परीक्षा केंद्र पर 1590 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक बोर्ड के लिए गणित विषय की परीक्षा लिखा! जबकि पांच अनुपस्थित रहे।
वहीं प्लस टू हाई स्कूल काण्डी स्थित सेंटर पर 670 व शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज स्थित सेंटर पर 653 परीक्षार्थी शामिल हुए! और 4 अनुपस्थित रहे।
उधर लमारी कला हाई स्कूल स्थित परीक्षा सेंटर पर 267 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा लिखे और एक अनुपस्थित रहा।इंटर विज्ञान व वाणिज्य संकाय की परीक्षा प्रखण्ड के दो परीक्षा सेंटर पर कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ।जिसमें 415 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए व पांच अनुपस्थित थे।जमा दो उच्च विद्यालय सेंटर पर 178 शामिल हुए जबकि तीन अनुपस्थित थे।लमारी कला सेंटर पर 237 परीक्षा लिखे व दो अनुपस्थित थे।