कांडी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 133वीं जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई।
घुरुआ में आयोजित कार्यक्रम में जिला पार्षद नेहा कुमारी,रानाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा, पंसस अभिनंदन शर्मा,जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार व सुजीत कुमार शामिल हुए।
जबकि डेमा, घुरुआ,गोसांग, घटहुआ कला,नैनाबार, जतरो व घोड़डाग सहित दर्जनों गांवों में आयोजित कार्यक्रम में दिनेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि आज हर समाज के दबे,कुचले,शोषित व वंचित रहे लोग सर उठाकर चल रहे हैं,यह बाबा साहेब का देन है।
उन्होंने संविधान के माध्यम से सबों के लिए समान अधिकार दिलाकर समाज से जो भेदभाव समाप्त कराया है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता।
कार्यक्रम में प्रवेश जी,विकास जी, सीबी भूपेंद्र व पप्पू कुमार रवि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।